Bageshwar Dham Katha छिंदवाड़ा
3 से 10 अगस्त तक लगेगा दरबार; कमलनाथ के आमंत्रण पर छिंदवाड़ा आएंगे शास्त्री
Bageshwar Dham Katha: छिंदवाड़ा में चल रही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा समाप्त हो गई है। इस बीच आखिरी दिन उन्होंने कथा में कुछ ऐसा बोल दिया, जिससे वह सुर्खियों में आ गया। दरअसल, उन्होंने विवादित फिल्म आदिपुरुष का डायलॉग तेल रावण का, बाती रावण की...बोल दिया।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी कथा में लंका दहन से जुड़ा एक प्रसंग सुना रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, लंका में हनुमान जी ने अपनी कंपनी का ऐसा प्रचार ठोका कि तेल रावण का, बाती रावण की, कपड़े भी रावण के, लंका भी रावण की, लेकिन एडवर्टाइजमेंट राम जी का...क्या बढ़िया माइन्ड है। सब कुछ रावण का और जलाई हनुमान जी ने, तो प्रचार किसका हुआ राम जी का...
समापन कार्यक्रम में शामिल हुए थे मुस्लिम और सिख धर्म के लोग
दरअसल कथा समापन के दौरान आयोजक समिति के द्वारा यहां पर मुस्लिम और सिख धर्म के लोगों को भी बुलाया गया था, जिनके द्वारा आरती में सम्मिलित होकर यहां सर्व धर्म सद्भाव का संदेश देने का प्रयास किया गया। शायद इसी को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा में यह यह कहने का प्रयास किया कि आप चाहे कुछ भी कर लो मुझे हिंदू राष्ट्र का प्रचार करना है, जो मैंने कर दिया।
दरअसल छिंदवाड़ा में बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री कमलनाथ के बुलावे में कथा करने के लिए पहुंचे हुए है। हालांकि उनकी कथा लगभग 2 घंटे देरी से शाम 6:00 बजे से शुरू हुई। इस कथा के शुभारंभ पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने भी अपने विचार रखें जिसमें उन्होंने बागेश्वर धाम सरकार से मांग करते हुए आश्वासन मांग लिया जिससे कथा पंडाल में मौजूद श्रद्धालु भक्त ताली बजाकर झूमने लगे।