Bageshwar Dham Sarkar In London Divya Darwar
भारत में अपनी कथा के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दिव्य दरबार लगाते हैं। लंदन में भी कथा के दौरान उन्होंने दिव्य दरबार लगाया है। दिव्य दरबार के दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वहां भी लोगों की पर्जी निकालते हैं। इंग्लिश में वह बाबा के सामने अपनी बात रखते हैं। बाबा उन्हें हिंदी में समझाते हैं।
यही नहीं, बाबा की कथा में ब्रिटेन के साथ-साथ दूसरे देशों से भी लोग आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कथा में इटली के लोग भी पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के लोग भी पहुंच रहे हैं।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विदेशी धरती पर सनातन धर्म की अलख जगा रहे हैं। हालांकि कथा की पीठ पर बाबा अपने ही ड्रेस में होते हैं। भक्तों के सामने उन्होंने टोपी पहन लिया था। विदेशी धरती पर इतना प्यार पाकर वह बहुत खुश हैं।
Source : https://navbharattimes.indiatimes.com/state/madhya-pradesh/chhatarpur/bageshwar-sarkar-in-london-pandit-dhirendra-krishana-shastri-western-look-in-black-cap-performing-miracles-in-divya-darbar-in-front-of-british/articleshow/102057425.cms?story=5