Pandit Dhirendra Shastri Ji
Pandit Dhirendra Shastri: छतरपुर, मध्यप्रदेश में स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री रामराजा सरकार मंदिर, ओरछा तक की पदयात्रा पर निकलने वाले हैं। यह यात्रा 21 नवंबर को शुरू होगी। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया कि यह हिंदू सनातन एकता यात्रा 21 नवंबर से प्रारंभ होकर 165 किलोमीटर पैदल चलकर 29 नवंबर को ओरछा के रामराजा सरकार मंदिर पर समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि अब भारत पर संकट गहरा हो चुका है, इसलिए यह यात्रा हिंदुओं को जागरूक करने और एकजुट करने के संकल्प के साथ की जा रही है।
'तब तक नहीं पहनूंगा खड़ाऊं'
छतरपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि उनका संकल्प है कि जब तक हिंदू जात-पात की भावना को छोड़कर एकता के सूत्र में नहीं बंधेंगे, तब तक वे खड़ाऊं नहीं पहनेंगे। इसके साथ ही, उन्होंने पैदल यात्रा के दौरान फूलमाला न पहनने का भी ऐलान किया। पंडित शास्त्री ने कहा कि जो संकल्प उन्होंने लिया है, वह बहुत बड़ा है, और वे तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हिंदुओं को नहीं जागरूक कर लेते। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हिंदू अभी नहीं जागे, तो स्थिति बांग्लादेश जैसी हो सकती है।