Sant Siyaram Baba Latest Updates
ब्रह्मलीन हुए निमाड़ के निर्गुणी तपस्वी संत श्री सियाराम बाबा,
आज मोक्षदा एकादशी सुबह ६ बजकर १० मिनट पर प्रभु मिलन हो गया है !!
गुरुदेव आप सदैव भक्तों के दिल में रहेंगे
खरगोन. निमाड़ के संत सियाराम बाबा का इन दिनों स्वास्थ्य ठीक नहीं है. बाबा के स्वास्थ्य को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी चिंतित हैं. सीएम के निर्देश पर इलाज के लिए डॉक्टरों की एक टीम आश्रम में लगातार उपचार कर रही है. इसी बीच बाबा का हाल जानने रोजाना सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु नर्मदा नदी के किनारे तेली भट्याण स्थित बाबा के आश्रम पहुंच रहे हैं. बाबा के जल्द ठीक होने के लिए रोजाना सुंदरकांड का आयोजन किया जा रहा है. मंदिरों में पूजा अर्चना कर लोग दुआएं मांग रहे हैं.
बता दें कि 29 नवंबर को लगभग 92 वर्षीय सियाराम बाबा का स्वास्थ्य खराब हो गया था. उन्हें निमोनिया हुआ था. बड़वाह के एक निजी अस्पताल में चार दिन इलाज चला. 3 दिसंबर को वह आश्रम लौट आए. फिर सियाराम बाबा ने आश्रम पर ही इलाज की इच्छा व्यक्त की. बाबा का स्वास्थ्य खराब होने की खबर सीएम डॉ. मोहन यादव को लगी तो उन्होंने कलेक्टर से फोन पर बाबा का हाल जाना और आश्रम पर ही अस्पताल जैसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री भी बाबा के लिए चिंतित
खरगोन सीएमएचओ डॉ. एमएस सिसोदिया और टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ. हर्ष महाजन की निगरानी में डॉक्टरों की एक टीम आश्रम में बाबा का उपचार कर रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर बाबा के अस्वस्थ होने की खबर फैलने के बाद से ही निमाड़ सहित पूरे मध्य प्रदेश से भक्त आश्रम पहुंच रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से व्यवस्थाएं संभालने के लिए पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. खिड़की से बाबा के दर्शन कराए जा रहे हैं. इसी बीच लगातार बाबा के निधन की अफवाहें भी फैल रही है. सोमवार को भी इस तरह की जानकारी फैलने से आश्रम में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा.