Bageswardham

जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम

Nirvana Foundation, a social organization

Nirvana Foundation, a social organization

Nirvana Foundation, a social organization

बागेश्वर धाम तिराहे के पास सामाजिक संस्था निर्वाना फाउंडेशन का आश्रम बनाने के लिए पूज्य सरकार ने भूमि पूजन किया। इस आश्रम के तैयार होने से यहां से मानवता की सेवा करने का संदेश जाएगा । महाराज जी ने कहा कि निर्वाणा फाउंडेशन और बागेश्वर धाम से मानवता एवं अध्यात्म का समागम होगा लोगों की व्यथा दूर करने बागेश्वर धाम में बालाजी बैठे हैं और बेसहारा अनाथ दिव्यांगों की मदद के लिए संजय सिंह का आश्रम काम करेगा। भूमि पूजन के अवसर पर बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू, छतरपुर के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन, समाजसेवी लोकपाल सिंह एवं निरवाना फाउंडेशन के संस्थापक संजय सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।