Address of Sanatan Dharam yatra Delhi
“सनातन धर्म संसद” में मात्र 5 दिन शेष 🚩 सनातनी करें पुकार, सनातन बोर्ड बनाए सरकार 🚩 चलो दिल्ली
तिथि: 16 नवंबर
समय: दोपहर 1 बजे
स्थान: यमुना खादर चौथा पुस्ता, करतार नगर के सामने, घोंडा, दिल्ली
16 नवंबर को दिल्ली में आयोजित हो रही तृतीय सनातन धर्म संसद के साथ ही 15 से 21 नवंबर तक श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य एवं भव्य आयोजन किया जाएगा। इस पावन आयोजन का उद्देश्य सनातनी एकता को प्रगाढ़ करना और धर्म की रक्षा के लिए सभी को एकजुट करना है।
सनातन बोर्ड की स्थापना की मांग के समर्थन में हम सभी को एकजुट होकर इस महापर्व का हिस्सा बनना चाहिए। आइए, इस पुनीत आह्वान में हम सभी साथ खड़े हों, ताकि सनातन धर्म की गरिमा और अस्तित्व को सुरक्षित किया जा सके और हम अपने गौरव की रक्षा कर सकें।
आपका स्वागत है, आइए मिलकर सनातन धर्म के इस संकल्प को साकार करें!