Bageshwar Dham in Mata Vashno Devi
Jammu News: 24 अक्टूबर को कटरा जाएंगे बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री, सुरक्षा को लेकर प्रशासन मुस्तैद
यज्ञशाला एवं अमर वीर जवान शौर्य स्थल पौनी में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Baba Dhirendra Shastri) 24 अक्टूबर को पहुंच रहे हैं। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बाबा बागेश्वर धाम सरकार कटरा स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे। इसके साथ ही व्यवस्था में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए भक्तों से संयम बनाए रखने की अपील की गई है।
डीसी के मुताबिक, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन को लेकर लोगों की काफी भीड़ उमड सकती है। इसलिए सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम कटरा और तहसीलदार पौनी को कहा गया है। गौरतलब है कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 24 अक्टूबर को दशहरा पर संत बाल योगेश्वर दास महाराज जी के साथ कटरा माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए भवन पर पहुंचेंगे।