Bageshwar Dham katha Indore 2024
बागेश्वरधाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सात दिनी श्रीमद भागवत कथा 28 अप्रैल से 4 मई तक कनकेश्वरी गरबा परिसर, कनकेश्वरी माता मंदिर रोड पर आयोजित की जाएगी। आयोजन पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा विशेष ट्रैफिक प्लान के साथ पार्किंग स्थल ट्रैफिक पुलिस ने तय किए है।
बागेश्वरधाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सात दिनी श्रीमद भागवत कथा 28 अप्रैल से 4 मई तक कनकेश्वरी गरबा परिसर, कनकेश्वरी माता मंदिर रोड पर आयोजित की जाएगी। कथा से पहले सुबह 10 बजे कलश यात्रा कनकेश्वरी मंदिर परिसर से निकाली जाएगी। इसमें हजारों में महिलाएं कलश लेकर कृष्ण महिमा का गुणगान करते चलेगी। बग्घियों पर संत भक्तों को आशीष देते चलेंगे। मार्ग में विभिन्न मंचों से यात्रा का स्वागत होगा।
मंत्री विजयवर्गीय ने किया कथा स्थल का निरीक्षण, रविवार सुबह कलश यात्रा
https://dainik-b.in/snu4jJ2y8Ib
कनकेश्वर मेला मैदान पर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज की भागत कथा के दौरान आयोजन पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा ट्रैफिक प्लान भी जारी किया गया।
कनकेश्वर मेला मैदान पर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री महाराज की भागत कथा के दौरान आयोजन पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा ट्रैफिक प्लान भी जारी किया गया। भोपाल, ग्वालियर, देवास की ओर से आने वाले समस्त श्रृद्धालुगण अपने वाहन देवास नाका, निरंजनपुर, बीसीसी तिराहा, न्याय नगर, हीरानगर चौराह, चंद्रगुप्त चौराहा से आईएसबीटी बस स्टैंड एमआर 10 के अंदर वाहन पार्क कर सकेंगे। मंदसौर, रतलाम, उज्जैन की ओर से आने वाले आईएसबीटी बस स्टैंड मे वाहन पार्क कर सकेंगे।
कथा आयोजन के दौरान चंद्रगुप्त मोर्य चौराहा से देवनारायण दुध डेयरी हेतु हुए, कनकेश्वरी मैदान की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के समस्त वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। एक्सिस बैंक से कनकेश्वरी माता मंदिर की ओर, बंधन गार्डन सब्जी मंडी चौराहा से कनकेश्वरी मैदान मेन रोड की ओर, हीरा नगर थाने के पीछे, फोटो फ्रेमिंग ग्लास हाउस से चंद्रवंशी देव नारायण दुध डेयरी की और जाने वाले मार्ग सहित कथा स्थल के आसपास के अन्य प्रमुख मार्गो से वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इस दौरान देवास नाका से सिक्का स्कूल बापट चौराहे, लवकुश चौराहे से एमआर-10 टोल सहित अन्य प्रमुख मार्गो पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।