Bageshwar Dham Katha Narsinghpur 2024
Bageshwar Dham katha Start From 06 June to 10 June 2024
नरसिंहपुर में आ रहे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी बागेश्वर धाम वाले महाराज
नरसिंहपुर। देश विदेश में जाने माने बागेश्वर धाम वाले पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही नरसिंहपुर की धरा पर हनुमत कथा करने आने वाले है, हनुमत कथा सुनने वा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को देखने उमड़े जन सैलाब। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 6 जून से 10 जून तक हनुमंत कथा करेंगे,, इस बीच पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 08 जून को दरबार भी सजाएंगे, जिसमे कई जिलों के व्यक्ति बड़ी संख्या मे पहुचेंगे। आयोजक समिति ने बताया कि हमारे लिए वा हमारे जिले के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि बागेश्वर धाम सरकार के अनन्य भक्त पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पैर हमारी जमीन पर पड़ने जा रहे है, हम सभी धन्य हो जायेंगे। नरसिंहपुर शहर से लगे ग्राम नवलगांव मैं होने जा रही है पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखार बिंद से हनुमत कथा। आयोजक समिति ने बताया कि हनुमत कथा के लिए 35 एकड़ भूमि में पंडाल, स्टेज और भंडारा की व्यवस्था की जा रही है। और 60एकड़ में पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। हनुमत कथा को लेकर आयोजन समिति और प्रशासन के बीच चर्चा जारी है जिससे किसी प्रकार का कोई व्यवधान कथा के बीच उत्पन्न ना हो पाए। जब से नरसिंहपुर जिले की जनता को पता चला है तब से जनता श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन करने हेतु उत्साहित हो रही है।
Source : https://aditinews.com/pandit-dhirendra-krishna-shastri-ji-maharaj-of-bageshwar-dham-coming-to-narsinghpur/