Bageshwar Dham Sarkar Brother
Video Of Dhirendra Shastri Brother Viral: बागेश्वर धाम के महंत और कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग एक बार फिर चर्चा में है। उन पर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गड़ा गांव में जीतू तिवारी नाम के शख्स के घर पर मारपीट करने का आरोप लगा है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें वो पीड़ित शख्स के घर पर खड़ा नजर आ रहा है। उनके साथ कुछ लोग भी दिख रहे है। दोनों गुटों के बीच गाली-गलौज भी हो रही है। बताया जा रहा है कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग अपने साथ 50 लोगों को लेकर जीतू तिवारी के घर पर आ धमका और पहुंचकर मार-पीट करने लगा। इस दौरान आरोपी शालिग्राम ने घर में मौजूद महिलाओं और बच्चियों तक को नहीं बख्शा और उनकी गुंडों की मदद से पिटाई कर दी।
शालिग्राम गर्ग का जीतू तिवारी से लेनदेन को लेकर कुछ विवाद हुआ था। ये मामला गंभीर हो गया, जिसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। मारपीट की शिकायत लेकर पीड़ित जीतू ने मामले को बमीठा थाने लेकर पहुंचा, जहां पुलिस ने मामले को दर्ज किया। रिपोर्ट के मुताबिक शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम कार से घर पहुंचा था। उनके साथ पीला चोला पहने हुए सेवादारों ने महिलाओं और बच्चियों के साथ जमकर मारपीट की।
Madhya Pradesh News: बाबा बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिग्राम ने एक बार फिर अपनी गुंडागर्दी दिखाई है. छोटे महाराज के नाम से जाने जाने वाले शालिग्राम ने एक गांव में घुसकर जमकर आतंक मचाया है. इसने एक घर में घुसकर महिलाओं व बच्चों के साथ जमकर मारपीट की है. बताया जा रहा है कि मारपीट की इस घटना में महिलाएं घायल हुई हैं. मारपीट की घटना का पूरा वीडियो भी सामने आया है हैरानी की बात ये है कि इसमें एक पुलिसवाला भी नजर आ रहा है.
ये घटना गढ़ा गांव की बताई जा रही है. जहां पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का भाई शालिग्राम अपने साथियों के साथ पहुंचा था. यहां शालिगराम व उसके साथियों ने जमकर आतंक मचाया और एक परिवार के साथ घर में घुसकर जमकर मारपीट की. इसने महिलाओं व बच्चों को शालिग्राम व उसके साथियों ने पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया. पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो पीड़ित परिवार की किसी लड़की ने बनाया है. वो इस वीडियो में साफ - साफ कहती सुनाई दे रही है कि बागेश्वधाम पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिग्राम ने घर में घुसकर महिलाओं को मारा है.