Bageswardham

Bageshwar Dham Sarkar जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम

Bageshwar Dham Sarkar In Dubai

Bageshwar Dham Sarkar In Dubai

Bageshwar Dham Sarkar In Dubai

24 से 26 मई को दुबई में सजेगा बागेश्वर धाम सरकार का दरबार, पढ़े पूरी डिटेल्स

वीडियो में पंडित शास्त्री ने कहा –

“दुबई के सभी प्रियजनों आत्मीयजनों को बताते हुए हमें प्रसन्नता है कि हम 22 मई से 26 मई तक दुबई में रहेंगे। पांच दिन की यात्रा रहेगी, जिसमें तीन दिन कथा के रहेंगे। बाकी 2 दिन सबको मिलेंगे, सब कुछ निशुल्क रहेगा। हमारे प्रियजन और बागेश्वर धाम के परिवारजन हमको बुला रहे हैं। आप सब ने मिलकर
तैयारी की है, आपको अफवाहों से बचना हैं। बहन पूनम यादव नेपाल वाली,राहुल शर्मा जी, लोकेश आसवानी जी और डॉ बू अब्दुल्लाह जी कार्यक्रम की रूपरेखा बना रहे हैं। कथा से जुडी शेष जानकारी बागेश्वर धाम सरकार के आधिकारिक YouTube Channel और X Handle पर मिलेगी।”

यदि आप जयपुर से दुबई जाकर बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में अपनी हाजिरी लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए जाना काफी आसान होगा। जयपुर सांगानेर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट रोजाना दुबई के लिए उड़ान भरती है। 3 घंटे और 49 मिनट में ये फ्लाइट आपको जयपुर से दुबई पहुंचा देगी। मात्र 15 हजार रुपये के खर्चे में कनेक्टिंग फ्लाइट आपको मिल जाएगी। तो फिर देर किस बात की? आप आज ही अपना जयपुर से दुबई का टिकट बुक करें।

दुनिया का सबसे लग्जरी वाला शहर दुबई अपनी सांप्रदायिक सौहार्द्र वाली संस्कृति के लिए सारी दुनिया में फेमस है। दूसरे खाड़ी देशों (Gulf Countries) के मुकाबले दुबई भारत की तरह ही गंगा जमुनी तहजीब वाला देश माना जाता है। इस मुस्लिम देश में अन्य धर्मों को मानने वाले के साथ भी बराबरी (UAE Rules Regulations 2024) का बर्ताव किया जाता है। 

खास तौर पर हिंदू भाई यहां बड़े आराम से खाते कमाते हैं। अबूधाबी में मंदिर के बाद से ही खाड़ी देशों में सनातन का प्रभाव दिखने लगा है। तभी तो दुबई के शेख अब बागेश्वर सरकार की शरण में जाने की योजना बना रहे हैं। जी हां, दुबई में बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार (Dubai me Bageshwar Dham Sarkar) सजने वाला है। क्या प्रोग्राम हैं कहां पर होगा और भारत से आप कैसे पहुंच सकते हैं ये सब आपको इस पोस्ट में हम बताएंगे।

विख्यात पंडित धीरेंद्र शास्त्री जल्द ही दुबई में दरबार लगाने जा रहे हैं। यह दरबार 22 से 26 मई तक दुबई में आयोजित किया जाएगा। पांच दिवसीय दुबई यात्रा (Dubai Bageshwar Dham Sarkar) के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री तीन दिवसीय हनुमान कथा का आयोजन करेंगे, जिसमें से एक दिन दुबई में दिव्य दरबार लगेगा। दुबई के किसी बड़े स्टेडियम में ये कथा आयोजित होने की संभावना है। जल्द ही स्थान का नाम भी सार्वजनिक कर दिया जाएगा।

दुबई का शेख हुआ बाबा का मुरीद

दुबई में बागेश्वर दरबार लगाने के पीछे डॉ. बू अब्दुल्ला की सोच है। बू अब्दुल्ला दुबई के उन प्रतिष्ठित लोगों में से है, जिनकी कई बड़े कारोबार है और लगभग 270 बिजनेस चेन हैं। एक दुबई का रईस शेख बागेश्वर धाम में इतनी आस्था रखता है ये आश्चर्य का विषय है। खैर दुबई के लोगों में भी बाबा बागेश्वर धाम सरकार की कथा को लेकर काफी उत्साह है।

Dhirendra Shastri darbar Dubai date : 22 May to 26 May 2024.

Read More

Bageshwar Dham Sarkar  In Dubai

Source : https://www.morningnewsindia.com/local/news/dubai-me-bageshwar-dham-sarkar-news-hindi-2024/