Kumar Vishwar in Bageshwar Dham
बागेश्वर धाम पर पहली बार प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास आ रहे हैं. वह यहां तीन दिन का “अपने-अपने राम” का आध्यात्मिक सत्र करेंगे. इसके लिए भव्य तैयारी की गई है. राम की चर्चा के लिए उन्होंने खुद वीडियो जारी कर लोगों को निमंत्रण दिया है. यह कार्यक्रम 27, 28 और 29 फरवरी को छतरपुर के गढ़ा गांव में स्थित बागेश्वर तीर्थ में आयोजित होगा. बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के विशेष आग्रह पर कुमार विश्वास बुंदेलखंड की धरा पर आ रहे हैं.
देश भर से पहुंचेंगी ये हस्तियां
बता दें कि बागेश्वर धाम पीठ पर 1 से 8 मार्च तक 108 कुंडली अति विष्णु यज्ञ होने जा रहा है. साथ ही महाशिवरात्रि पर 151 कन्याओं का विवाह किया जा रहा है. 1 मार्च से यहां पर देश भर के साधु-संतों का आगमन शुरू हो जाएगा. इसमें जगतगुरु रामभद्राचार्य, पं. प्रदीप मिश्रा, देवकीनंदन ठाकुर, अनिरुद्ध आचार्य, मलूक पीठाधीश्वर रसिक दास जी महाराज, किशोर दास जी महाराज जैसे अनेक विद्वान शामिल हैं, जो अपनी वाणी से लोगों को कृतार्थ करेंगे. वहीं, मशहूर क्रिकेटर, प्रसिद्ध अभिनेता, मंत्री-विधायक, नेता सहित अनेक नामचीन हस्तियां भी पहुंचेंगी. इन आठ दिनों में यहां पर 30 लाख लोगों के आने का अनुमान है. सभी के लिए महा भंडारे की भी व्यवस्था है. read more