Vishvas Kailash Sarang In Sanatan Hindu Ekta Pad yatra
छतरपुर। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में चल रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा अब अपने अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है। यात्रा का सातवां दिन निवाड़ी में विश्राम करते हुए समाप्त हुआ। इस दौरान यात्रा की अगुवाई कर रहे महाराज ने पदयात्रियों को प्रेरित करते हुए कहा, "हमें रुकना नहीं है, झुकना नहीं है, और सनातन धर्म की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करना है।"
आज के कार्यक्रम में दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी, पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक नितेंद्र राठौर, प्रदेश के चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग सहित कई प्रमुख हस्तियां यात्रा में शामिल हुईं।
महिलाओं द्वारा कलश लेकर स्वागत
बागेश्वर धाम से ओरछा तक चलने वाली इस सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का सातवां दिन निवाड़ी में पूरा हुआ। यात्रा का जगह-जगह गर्मजोशी से स्वागत किया जा रहा है। महिलाएं सिर पर कलश रखकर स्वागत के लिए खड़ी थीं, और श्रद्धालु आरती उतारकर महाराज का सम्मान कर रहे थे। यात्रा के दौरान महाराज ने रास्ते में पिछड़े और वंचित वर्ग के लोगों को गले लगाकर सम्मानित किया, जिससे उनके प्रति अपार श्रद्धा और भावनात्मक जुड़ाव का प्रमाण मिला।
सांसद मनोज तिवारी और अन्य हस्तियों का शामिल होना
इस यात्रा में देशभर के प्रसिद्ध संत और धार्मिक हस्तियां शामिल हुईं, जिनमें गोरीलाल कुंज श्रीधाम वृंदावन के महंत किशोरदास महाराज, हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास और भजन गायक कन्हैया मित्तल प्रमुख थे। इसके अलावा, भाजपा सांसद मनोज तिवारी, गरौठा विधायक जवाहर राजपूत, पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक नितेंद्र राठौर, और कई अन्य राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियां भी यात्रा में शरीक हुईं।